दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस अहम मुकाबले में विराट की पारी ने भारत को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। लेकिन इस जीत के साथ ही एक और दिलचस्प मामला सामने आया—आईआईटी बाबा (IIT Baba) की भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हो गई।
आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी हुई फेल
महाकुंभ से चर्चा में आए अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा ने मैच से पहले दावा किया था कि भारत यह मुकाबला नहीं जीतेगा और विराट कोहली चाहें जितनी कोशिश कर लें, लेकिन पाकिस्तान की जीत तय है। उनकी यह भविष्यवाणी अब सोशल मीडिया पर मज़ाक का विषय बन गई है, और लोग जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
विराट कोहली का धमाकेदार प्रदर्शन
विराट कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारत ने 42.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे।
विराट की इस पारी के बाद #ViratKohliCentury ट्रेंड करने लगा।
आईआईटी बाबा का वीडियो वायरल
आईआईटी बाबा ने मैच से पहले दावा किया था कि भारत हार जाएगा, लेकिन विराट कोहली की शानदार पारी ने उनकी भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिया। अब लोग मज़ाक में कह रहे हैं कि “विराट ने आईआईटी बाबा के भविष्यवाणी करियर को खत्म कर दिया!”
आईआईटी बाबा
आईआईटी बाबा ने कहा कि “इस बार हम भारतीय टीम को हरवा देंगे, तब तो मानोगे?” उनका कहना था कि यह सब भगवान की मर्जी से होता है।
वायरल वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं, “मैं पहले ही कह चुका कि इंडिया नहीं जीतेगी। विराट कोहली चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन जीत नहीं होगी।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने मना कर दिया है, अब इंडिया नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। भगवान बड़े हैं या तुम लोग?”
हालांकि, उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई, और अब लोग उन्हें मजाकिया अंदाज में ट्रोल कर रहे हैं।