satdhara waterfall accident: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 13 साल का यश कुमार अपने दोस्तों के साथ सातधारा जलप्रपात में नहाने गया था। नहाते समय तेज बहाव में बह जाने के कारण वह लापता हो गया। 36 घंटे बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिलों की एसडीआरएफ टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया है।
घटना कैसे हुई?
यश कुमार बारसूर के पास इंद्रावती नदी के सातधारा जलप्रपात में शीतकालीन छुट्टियां मनाने गया था। तेज जलधारा के कारण वह बह गया। गोताखोरों ने बताया कि बड़ी नावों का उपयोग नहीं किया जा सकता, इसलिए स्थानीय नावों से नदी में खोजबीन की जा रही है।
रेस्क्यू में क्या मुश्किलें आ रहीं?
नदी की गहराई जगह-जगह अलग-अलग है, कहीं 90 फीट तो कहीं 40 फीट।
चट्टानों और भंवरों की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है।
नदी के नीचे चट्टानों की सुरंगें हैं, जहां यश के फंसे होने की आशंका है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कुछ मामलों में शव मिलने में हफ्तों लग गए।
प्रशासन और टीमों का प्रयास
तहसीलदार संतोष ध्रुव और टीआई संजय कुमार उरसा ने बताया कि बारिश के कारण पानी का बहाव तेज हो गया है, लेकिन बचाव कार्य सुबह से शाम तक जारी है।
एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों की मदद से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। टीम का कहना है कि शनिवार तक यश को ढूंढने की उम्मीद है।
ग्रामीणों की अपील
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है, और सभी को उम्मीद है कि यश जल्द ही सुरक्षित मिल जाएगा।