Cg new police station: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में 14 नए पुलिस थाने खोलने का बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से कानून व्यवस्था मजबूत होगी और जनता को सुरक्षा का बेहतर माहौल मिलेगा। पुलिस विभाग ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।
इन जिलों में खुलेंगे नए थाने
राज्य के जिन जिलों में नए थाने खुलेंगे, वे हैं:
रायपुर
बलौदा बाजार
महासमुंद
धमतरी
बालोद
सारंगढ़-बिलाईगढ़
कोरबा
जशपुर
बस्तर
कांकेर
कोंडागांव
बीजापुर
नारायणपुर
सुकमा
इसके साथ ही, रायपुर के राजातालाब नूरानी चौक पर स्थित नूरानी चौकी को अब पूर्ण थाना का दर्जा दे दिया गया है।
Cg new police station: मंत्री केदार कश्यप ने जताया आभार
वन मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर जिले में 6 नए पुलिस थाने खोलने की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।”
नक्सल प्रभावित इलाकों में भी थाने
राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों में भी नए थाने खोलने का निर्णय लिया है। इनमें कुतुल, गारपा, कस्तुरमेटा, फरसबेड़ा, तोके, और गोमांगल जैसे नक्सलियों के कोर इलाकों में 6 नए पुलिस थाने खोले जाएंगे। इससे इन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।