राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां 18 वर्षीय युवक आरव धोटे पर मोहल्ले के ही प्रीतम यादव ने चाकू से हमला किया।
क्या हुआ?
19 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे, आरव बाजार गया था। अमृत चौक के पास प्रीतम ने उसके पैर पर नुकीली चीज से वार कर दिया, जिससे आरव बुरी तरह घायल हो गया।
FIR के बाद धमकी
घटना के बाद जब आरव ने थाने में FIR दर्ज करवाई, तो आरोपी प्रीतम ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फिर से चाकू मारने की धमकी दी। वीडियो में प्रीतम और उसके साथी हाथ में हथियार लेकर धमकी देते नजर आए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर टिकरापारा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।