Sexist Remarks on Anushka Shetty by thi Comedian: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी सुर्खियों में है, इसकी वजह है उनपर किया गया गलत कमेंट,साउथ के ही फेमस कॉमेडियन ने एक्ट्रेस पर कुछ बोल्ड कॉमेंट कर दिए,जिसके बाद अब सभी लोग एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं।
साल 2005 में तेलुगु फिल्म सुपर से अनुष्का शेट्टी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की जिसके बाद से ही वह सफलता की सीढ़ी चढ़ती गई।
बाहुबली: द बिगिनिंग, साइज जीरो,अरुंधती जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने अभिनय की अलग छाप छोड़ी,इसी के चलते वह आज टॉप एक्ट्रेस में शुमार है।
एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है और बाहुबली के बाद से उनकी प्रसिद्धि में काफी वृद्धि हुई है,किंतु इस सफलता के बीच भी उन्हें लोगो के गलत कमेंट सुनने पड़े,कोई उन्हें बॉडी शेम करता तो कोई उनके बढ़ते उम्र पर गलत बात करता।
हालही में कुछ ऐसा ही गलत कमेंट तेलुगू कॉमेडियन अली (Comedian Mohammad Ali) ने अनुष्का शेट्टी को लेकर कर दिया है,जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
दरअसल,एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी और आर्या की साइज जीरो के ऑडियो लॉन्च के मौके पर, कॉमेडियन अली ने अनुष्का शेट्टी पर कुछ बोल्ड कमेंट किया था,जिससे अभिनेत्री भी थोड़ी नाराज दिखी।
अली ने ‘हॉट जलेबी’ से अनुष्का शेट्टी की तुलना करते हुए कहा था, ‘अनुष्का एक हॉट जलेबी की तरह हैं जिसे सब खाना पसंद करते हैं’ अली का ये बयान सचमें चौकाने और हैरान करने वाला था,किंतु फिर भी वे इतने में ही नहीं रुके और बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस की जांघों के बारे में बोलने लगे,अली ने साइज जीरो में भूमिका निभाई बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान के जांघो की तुलना,Anushka Shetty के जांघों से की।
फेमस कॉमेडियन ने कहा था, सोनल के पास जांघ नहीं है जबकि अनुष्का शेट्टी के पास तो वास्तव में रिमार्केबल थाई है. मैंने जब से उसे बिल्ला में देखा है, तभी से उसका फैन हो गया हूं.।
कॉमेडियन ने आगे कहा, ‘ आप यदि अनुष्का शेट्टी की जांघों के बारे में जानना चाहते हैं, तो निर्देशक राघवेंद्र राव से इसके बारे में पूछ सकते हैं, चेहरे पर मुस्कान लिए वे वहां बैठे हैं. उनसे बेहतर एक्ट्रेस की जांघों के बारे में कौन जान सकता है?’
लिहाजा ये कॉमेंट किसी को भी बुरी लग सकती है,एक बड़े कॉमेडियन और एक्टर का सार्वजनिक मंच पर ऐसा कमेंट करना, उनकी छवि के लिए सही नहीं है,अभिनेत्री के प्रशंसक भी एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं।