Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज में सिर्फ 2 दिन बचे हैं। फिलहाल, यह फिल्म एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड बना रही है। दर्शकों में फिल्म को लेकर इतना क्रेज है कि पहले दिन की टिकट बुकिंग के लिए होड़ मच गई है। एडवांस बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 48 घंटों के अंदर ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है। आइए जानते हैं अब तक फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
‘Pushpa 2 Advance Booking का धमाल
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर को शुरू हुई थी। सोमवार तक फिल्म ने देशभर में पांचों भाषाओं में रिकॉर्ड प्री-सेल कर ली है। अभी फिल्म की रिलीज में 2 दिन बाकी हैं, लेकिन यह पहले ही एडवांस बुकिंग में इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज से दो दिन पहले तक ‘पुष्पा 2 – द रूल’ ने भारत में सभी वर्जन के लिए पहले दिन की एडवांस बुकिंग से 50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। यह 2024 में प्रभास की कल्कि 2898 एडी के बाद ऐसी दूसरी फिल्म है।
ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड कमाई का अनुमान
सोमवार रात तक ‘पुष्पा 2’ ने बिना ब्लॉक सीटों के 37.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। अब तक फिल्म के ओपनिंग डे के लिए 11,84,957 टिकट बिक चुके हैं।
बुक माई शो पर टिकटों की बिक्री का रिकॉर्ड
टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुक माई शो पर फिल्म के पहले वीकेंड के लिए 10 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह सबसे तेज फिल्म बन गई है। प्लेटफॉर्म को उम्मीद है कि रिलीज तक 20 लाख से ज्यादा टिकट बिक सकते हैं।
सबसे बड़ी ओपनर बनने की ओर
एडवांस बुकिंग की रफ्तार देखकर ऐसा लग रहा है कि ‘पुष्पा 2’ घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी इंडियन ओपनर बन सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म भारत में 200 करोड़ और वर्ल्डवाइड लगभग 300 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो यह एसएस राजामौली की आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
‘पुष्पा 2 – द रूल’ 5 दिसंबर को कई भाषाओं में रिलीज होगी।