सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में इस बार की दुर्गा पूजा ने एक बार फिर ऐसी घटनाओं को जन्म दिया, जिसने आस्था और संस्कृति के बीच की सीमा को धुंधला कर दिया। धार्मिक माहौल के बीच, जहां श्रद्धालु माता रानी की आराधना में डूबे हुए थे, वहीं एक ऐसा मोड़ आया जिसने लोगों को शर्मसार कर दिया। पंडाल में आयोजकों ने धार्मिक आयोजन के नाम पर ऐसा ‘तमाशा’ पेश किया, जिसने सारी मर्यादाओं को तोड़ दिया।
रात के समय जब भक्तिपूर्ण माहौल धीरे-धीरे बदलने लगा, तभी स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ जिसने श्रद्धालुओं को अवाक् कर दिया। डांस गर्ल्स को स्टेज पर बुलाकर उनके अश्लील डांस ने पंडाल में मौजूद महिलाओं और परिवारों को इतना असहज कर दिया कि वे बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर लौट गए।
सरिया के इस आयोजन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जहां लोग इस अश्लीलता की कड़ी निंदा कर रहे हैं। माता के पवित्र पंडाल में इस तरह के आयोजन से लोग गुस्से में हैं, और सवाल उठ रहे हैं कि धार्मिक आयोजनों में ऐसे कार्यक्रमों की क्या जगह है? नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व के दौरान आर्केस्ट्रा और अश्लीलता का यह मेल न केवल आस्था का अपमान है, बल्कि समाज की सांस्कृतिक जड़ों को भी हिला रहा है।