धमतरी. नगर पंचायत भखारा का दशहरा इस बार एक अप्रत्याशित और विवादास्पद घटना के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। हर साल की तरह इस वर्ष भी भखारा के मैदान में रावण दहन के लिए करीब 40 फीट का विशालकाय पुतला तैयार किया गया था। दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर नगरवासियों में उत्साह था, लेकिन इस बार एक अनहोनी ने सबको चौंका दिया। दशहरा से एक रात पहले ही असामाजिक तत्वों ने इस तैयार पुतले को आग के हवाले कर दिया।
घटना रात में तब हुई जब मैदान के चारों ओर रोशनी जल रही थी और आयोजक सभी तैयारियों के बाद घर जा चुके थे। यह अराजक कृत्य सिर्फ रावण के पुतले तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वहां खड़े शासकीय वाहन को भी इस आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। नगर पंचायत की ओर से इस घटना की शिकायत थाने में की गई है, लेकिन इसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।
आयोजन समिति और स्थानीय प्रशासन अब फिर से नया पुतला तैयार करवा रहे हैं ताकि रावण दहन की परंपरा को कायम रखा जा सके। नगर पंचायत के सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिली और तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। रावण के नए पुतले को तैयार करने के साथ-साथ शाम को निर्धारित समय पर रावण दहन के कार्यक्रम को पूरा करने की कोशिश की जा रही है।