हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रणौत ने हाल ही में एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर सरकार का नेतृत्व मजबूत नहीं होता, तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को बांग्लादेश बना दिया जाता।
इस बयान से बवाल मच गया है और विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस, ने कंगना के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कंगना का बयान उनका व्यक्तिगत मत है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा ने स्पष्ट किया कि कंगना को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं है और वे इसके लिए अधिकृत नहीं हैं।