छत्तीसगढ़ के कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंची हुई कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन की बोगियों में अचानक से भीषण आग दहकने लगी,स्टेशन के चौथे नंबर प्लेटफॉर्म पर यह घटना घटी,जिससे तीन एसी बोगियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं. हालांकि इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रविवार के दिन छत्तीसगढ़ के कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंची कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन की बोगियों में भीषण आग दहकने का मामला सामने आया है,यह ट्रेन कोरबा से तिरुमाला के लिए जा रही थी.ट्रेन जिस दौरान स्टेशन पर रूकी हुई थी उसी वक्त अचानक से आग लग गई. स्टेशन के चौथे नंबर के प्लेटफॉर्म पर आग लगने की यह घटना हुई.
तीन एसी बोगियां इस घटना से पूरी तरह जल गई हैं. हालांकि हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. घटना सुबह करीब 10 बजे हुई है।
शुरू में रेलवे अधिकारियों ने यह पाया कि हादसा B7 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट के कारण से हुई है. नतीजतन, B7 बोगी पूरी तरह खाक हो गई, वहीं B6 और M1 बोगियां आंशिक रूप से जली हैं,. गनीमत वाली बात यह थी कि घटना के वक्त ट्रेन में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था, जिससे किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना टल गई. मौके पर पहुंचकर रेलवे कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.