IRCTC Tatkal Ticket Booking: देशभर में लाखों ऐसे लोग हैं, जो की प्रतिदिन अपने कई तरह के कामों की वजह से ट्रेन से सफर करते है।
यात्रा से पहले ट्रेन टिकट की बुकिंग करानी पड़ती है। जो की यात्रा के कुछ दिन पहले करानी होती है। यदि आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, किंतु ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है, तब तो फिर आप तत्काल (IRCTC Tatkal Ticket Booking) में टिकट बुक करने का ये तरीका जरूर से जान लें…
हालांकि बता दें कि IRCTC Tatkal Ticket Booking करने में कई ऐसी जरुरी बातें रहती हैं, जिसके बारे में आपको जरूर से जानकारी होनी चाहिए।
कंफर्म सीट मिलने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए यहां कुछ तरीके और तत्काल में टिकट बुक करने की जानकारी दी गई है….
Tatkal Ticket Booking कब होता है
बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो की तत्काल टिकट पाना चाहते हैं, बता दें कि इसको यात्रा डेट से सिर्फ एक दिन पहले ही बुकिंग किया जा सकता है। जैसे की यदि आपको 5 अप्रैल को कहीं जाने का प्लान है तो इसके लिए आपको 4 अप्रैल को ही Tatkal Ticket Booking करनी होगी।
जरूरी बात ये है , कि एसी कोच के लिए 10 बजे और नॉन-एसी के 11 बजे बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होती है। जो की विंडो एक घंटे तक ही ओपेन रहती है।
ऐसे करें IRCTC Tatkal Ticket Booking
इसके लिए पहले आपको https://www.irctc.co.in पर जाना होगा।
जहां पर पहले तो आपको आईडी बनाने के लिए वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ेगा।
यदि पहले से ही इसमें कोई एक आईडी है, तो उसी से आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
अब अपना प्रस्थान और आगमन स्टेशन को चुन लें।
फिर आपके यात्रा की तिथि सेलेक्ट करे, अब कोटा की सूची में से ‘तत्काल’ चुनें।
irctc की दी गई सूची में से अपनी रुट पर मिल रही ट्रेन चुनें।
इसके बाद ‘अभी बुक करें’ पर क्लिक कर दें।
अपनी आवश्यक मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
पेमेंट पेज पर अपना पेमेंट मोड चुनें।
पेमेंट पूरा होने के बाद भविष्य के लिए आप टिकट को पीडीएफ के रूप में प्रिंट या सेव कर रख लें।