Pankaj Udhas Death: दिग्गज गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. 72 वर्षीय सिंगर ( Pankaj Udhas age) स्वास्थ्य परेशानी से जूझ रहे थे.
मुंबई में आज सुबह 11 बजे Pankaj Udhas Death हुई.काफी समय से वे मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में एडमिट थे.जहां उन्होंने अब अपनी आखिरी सांस ली.
मिली जानकारी अनुसार कुछ महीने पहले सिंगर को कैंसर डिटेक्ट हुआ था।अब उनका अंतिम संस्कार का कार्यक्रम कल मुंबई में होगा .
पैंक्रियाज के कैंसर से पीड़ित थे Pankaj Udhas
सिंगर अनूप जलोटा ने भी मीडिया न्यूज से बातचीत में ये पुष्टि की है कि Pankaj Udhas पैंक्रियाज के कैंसर के चपेट में थे, इसके बारे में उन्हें चार महीने पहले ही पता लग गया था।
Pankaj Udhas का रातोंरात चमका था सितारा
गजल गायिकी की दुनिया में Pankaj Udhas एक बहुत बड़ा नाम है, उनको ‘चिट्ठी आई है’ गजल से काफी शोहरत मिली थी. साल 1986 में आई फिल्म ‘नाम’ में यह गजल थी.
पंकज के कई गजलों में ‘ये दिल्लगी’, ‘चले तो कट ही जाएगा’, ‘फिर तेरी कहानी याद आई’, और ‘तेरे बिन’ आदि शामिल है. साथ ही सभी की जुबान में रहने वाला ‘ना कजरे की धार’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’ पंकज के उन्हीं यादगार गानों में से एक हैं.
Pankaj Udhas awards
सिंगिंग की दुनिया में पंकज उधास सबसे अनूठा चेहरा है,उन्हे अपनी इसी दमदार गायिकी के लिए कई अवॉर्ड्स मिले हैं, इनमें सबसे प्रमुख है पद्मश्री अवॉर्ड जो कि साल 2006 में उन्हें मिला था।