15 मार्च से सिनमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘योद्धा’ दस्तक देने वाली है। जिसमे साउथ की फेमस एक्ट्रेस राशी खन्ना भी दिखेंगी। ऐसे में दोनो ही स्टार्स Siddharth-Rashi इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में थोड़े व्यस्त हैं..
इसी बीच हाल ही में उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें Rashi Khanna अपने को-एक्टर Siddharth Malhotra का हाथ पकड़ती दिख रही है।
योद्धा’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान Siddharth-Rashi को जयपुर में स्पॉट किया गया था। दोनो प्रमोशनल इवेंट में जा रहे थे उसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिनमें दोनों के बीच का एक मोमेंट कैप्चर हो गया।
स्टार्स को देखते ही पैपराजी उन्हें कैप्चर करने में लग गए। उसी बीच जब एक्ट्रेस Rashi Khanna ने Siddharth Malhotra के हाथ पकड़े तो सिद्धार्थ को थोड़ा अनकंफर्टेबल फील हुआ और तुरंत उन्होंने अपने हाथ भी छुड़ाए..
वीडियो में दोनों स्टार्स के फेशियल एक्स्प्रेशन भी थोड़े चेंज होते हुए लगे। पहले राशी खन्ना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की कोहनी पकड़ी थी।
सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालो की लाइन
अब जबकि ये वीडियो वायरल हो चुका है तो यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दें रहें हैं। एक ने लिखा- आज तो कियारा नहीं छोड़ेगीं आपको सिद्धार्थ।
कई यूजर्स राशि पर गुस्सा होते हुए भी लगे, उन्होंने लिखा- Siddhartha की गर्लफ्रेंड के जैसे Rashi Khanna ने उनका हाथ क्यो पकड़ा हैं?