सोशल मीडिया पर एक्टर Ronit Roy ने एक पोस्ट साझा कर ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर अपनी कड़ी नाराजगी जताई है….
टीवी एक्टर Ronit Roy अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं। वह अपनी और परिवार की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन इस बार एक्टर ने कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नही करी है, बल्कि एक पोस्ट के जरिए अपनी काफी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल,ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप स्विगी पर अपना उन्होंने नाराजगी जताई है।ट्विटर एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि उस स्विगी बॉय को लगभग मैने तो मार ही डाला था।
Swiggy पर भड़के Ronit Roy
अभिनेता ने अपने पोस्ट के जरिए गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है की. ‘swiggy आपके एक स्विगी राइडर को मैंने लगभग मार ही डाला था। छोटे इलेक्ट्रिक मोपेड चलाने का अर्थ यह नहीं कि वह सामने से आ रही ट्रैफिक के बीच में से गलत साइड पर चलने लगे।लेकिन आपको क्या उनकी जान की फिक्र है या फिर यह बिजनस है और हर बार की तरह ही चलता रहेगा?’
Ronit Roy को Swiggy ने दिया जवाब
वहीं, स्विगी ने भी देर ना करते हुए अभिनेता के पोस्ट का जवाब दिया, लिखा, ‘हमें उम्मीद हैं कि हमारे सभी डिलीवरी पार्टनर ट्रैफिक के नियमों का सही से पालन करेंगे और इसका ध्यान रखा जाएगा। मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु यदि और कोई भी अन्य जानकारी है, तो कृप्या जरूरी से साझा करें।’