Alia-Ranbir daughter: रणबीर और आलिया की बेटी क्यूट Raha Kapoor काफ़ी सुर्ख़ियो मे बने हुए रहती है, इस बार Rahaके नानू Mahesh Bhatt ने बताया है कि उसकी शक्ल परिवार के किस सदस्य पर गई है..
Alia-Ranbir daughter Raha Kapoor जब से क्रिसमस से कैमरे के सामने आई है, खूब सुर्खिया बटोर रही है आय दिन Raha Kapoor की कोई ना कोई न्यूज़ वायरल होती रहती है।
Mahesh Bhatt ने लिखा नोट।
महेश भट्ट ने पूजा भट्ट के 52वे जन्मदिन पर लिखा कि,”पूजा मै गनात्रा मैनेटारी हॉस्पिटल में मंद रोशनी वाले गलियारों में धीरे धीरे चल रहा हूं, सूरज की रोशनी एक असली चमक दे रही है। जैसे ही मैं कांच के दरवाजे के पास पहुंचता हूं मेरी नज़र आप पर टिक जाती है,
जो एक पालने में है, उस पल में मै गुस्से से लाल आपके गोल मटोल गालो को देख भौचक्का रह गया, तब से आप लड़खड़ाते हुए जीवन भर यात्रा कर रहे हैं उपर उठना और अंततः उस तरह अपना पैर जमाना जो केवल आप ही कर सकते थे।”
Pooja Bhatt से मिलती है Raha Kapoor की शक्ल।
Mahesh Bhatt ने Pooja Bhatt को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि Raha Kapoor की शक्ल Pooja Bhatt से मिलती है। Pooja Bhatt नोट को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रही है।