Abhijit – Milind Gaba: 90 के दशक के सबसे चर्चित सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, जिन्होंने 1000 से अधिक फिल्मों के लिए करीब 6034 गाने गाए हैं. सिंगर अपने गानों की वजह से जितना सुर्खियों में रहते हैं, उतने ही वे अपने विवादित बयानों की वजह से आलोचना झेलते हैं।
हाल ही में एक टीवी शो में पहुंचकर सिंगर ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है की, जिसे सुन पहले सिंगर नेहा कक्कड़ ने और अब पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा ने उनको जवाब दिया है।
किसी शो में अभिजीत भट्टाचार्य कभी जज तो कभी किसी शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचते हैं. हाल ही में जब वो एक शो में पहुंचे थे.तो वहां उन्होंने शादियों में परफॉर्म करने वाले सिंगर्स के बारे में एक विवादित बयान दे डाला.
Whatsapp Channel |
हालांकि नेहा कक्कड़ ने शो में ही उन्हें पहले तो करारा जवाब दिया,अब इसके बाद मिलिंद गाबा ने भी दो वीडियो शेयर करते हुए उन्हें उनकी असलियत दिखाने का प्रयास किया है।
दरअसल, एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें अभिजीत, रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ में दिखाई दे रहे हैं. इसी शो के दौरान अभिजीत भट्टाचार्य ने गुस्से से कहा की, ‘कोई भी पैसा दे दिया और शादी में गाने लग गए, उसमें औकात थोड़ी कम हो जाती है. मेरी औकात है, मैं ऐसा बोल देता हूं कि मैं नहीं गाऊंगा. फिर दुनिया की कोई ताकत तुम्हें नहीं रोक सकती.’
इसके जवाब में नेहा कक्कड़ कहती हैं, ‘सर, कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता.’हालांकि,अभिजीत इस बात से सहमत नहीं दिखे।
अभिजीत भट्टाचार्य का जब ये वीडियो वायरल हुआ, तो सिंगर मिलिंद गाबा को ये बात बिलकुल भी पसंद नही आई. उन्होंने सिंगर पर तंज कसने वाला एक वीडियो शेयर किया है. मिलिंद ने अभिजीत (Abhijeet – Milind Gaba) के दो वीडियो साझा किए हैं. जिसमें एक स्कूल में उनको परफॉर्म करते देखा जा सकता है. ये वीडियो शायद अभिजीत की जवानी के दिनों के है. वीडियो के कैप्शन में मिलिंद ने लिखा है, ‘कोई दादा-दादी, चाचा-चाची आपको बता नहीं सकते और न ही आपकी औकात फिक्स कर सकते हैं. नेहा कक्कड़ को बिग रिस्पेक्ट.’
फिर एक और वीडियो उन्होंने शेयर किया, जिसमें अभिजीत को कोई शादी फंक्शन में परफॉर्म करते दिख रहे हैं. इसमें उनको अपना फेमस गाना ‘तौबा तुम्हारे ये इशारे’ गुनगुनाते देखा जा सकता है हैं. इस वीडियो के कैप्शन में मिलिंद गाबा ने लिखा, ‘वो क्या था? जिनके घर शीशे के हों, वो बेसमेंट में कपड़े बदलते हैं? यही था न?’