Tripti Dimri birthday: रणबीर कपूर स्टारर फ़िल्म “animal” से सुर्ख़ियो में आई Tripti dimri (bhabhi 2) अपना 30वां Birthday करेगी, जानते हैं कुछ ख़ास बात ऐक्ट्रेस के बारे में।
tripti Dimri birthday
23 फरवरी को bollywood एक्ट्रेस Tripti dimri (bhabhi 2) अपना Birthday celebrate करेगी। एनीमल फ़िल्म में (bhabhi 2) का किरदार करने के बाद Tripti dimri की फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ है।
टेनिस प्लेयर बनना चाहती थी Tripti dimri.
Tripti dimri फिल्मों में आने से पहले एक टेनिस प्लेयर बनना चाहती थी जिसका खुलासा Tripti dimri (bhabhi 2) ने एक interview मे किया था।
“animal” फ़िल्म से tripti dimri को मिली पहचान।
Tripti dimri (bhabhi 2) ने “पोस्टर ब्वॉयज” bollywood डेब्यु किया था, उसके बाद “बुलबुल”, “लैला मजनू”और “कला” जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी थी, लेकीन एनीमल में (bhabhi 2) का किरदार निभाने के बाद ही tripti dimri को असली पहचान मिली।