Nupur Alankar ln Spirituality: फेमस TV शो दीया और बाती हम में नजर आई एक्ट्रेस नुपूर अलंकार ने एक्टिंग की राह छोड़ सन्यासी बनने का निर्णय कर लिया है।
Nupur Alankar ln Spirituality: इन दिनों जहां कईयों नई एक्ट्रेसेस की टीवी सीरियल्स और फिल्मों में डेब्यू करते जा रही. लेकिन इसी बीच कुछ हीरोइनें इस ग्लैमर की दुनिया को छोड़ सन्यासी बनते हुए दिखाई पड़ रही है।
बीते साल ही अनुपमा की नंदिनी यानी एक्ट्रेस अनघा भोसले ने एक्टिंग करियर छोड़ आध्यात्म की राह पकड़ी थी तो वहीं अब दीया और बाती हम शो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस Nupur Alankar ने अपने 27 साल के एक्टिंग करियर को छोड़ सन्यासी बनने का निर्णय किया है. साल 2023 में उन्होंने आखिरी पोस्ट के जरिए ये ऐलान किया था.
इन टीवी शो में काम कर चुकी है Nupur Alankar
एक्ट्रेस शक्तिमान,दिया और बाती हम, राजाजी घर की लक्ष्मी बेटियां और सावरिया जेसे कई प्रॉजेक्ट्स में काम कर चुकीं है पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार Nupur Alankar ने मोह माया को छोड़ते हुए अपने 27 साल के एक्टिंग करियर को छोड़ भगवा रंग ओढ़ कर सन्यास की राह में चल पड़ी है।
बतादें कि Nupur Alankar दीया और बाती हम में मारवाड़ी महिला की भूमिका में नजर आई थीं, जो की सूरज और संध्या को जोड़ती हुई नजर आई थीं. हालांकि वह वह शो में सिर्फ 10-11 एपिसोड के लिए दिखी थीं.