दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म Kaagaz 2 Trailer हुआ रीलीज,फैंस हुए गदगद..
   
 
Kaagaz 2 Trailer
Mkyadu
2 Min Read

Kaagaz 2 Trailer: दिवंगत अभिनेता Satish Kaushik last film कागज 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिस पर सभी फैंस खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

Kaagaz 2 Official Trailer: कहते हैं कि लोग चले जाते हैं,उनकी यादें रह जाती है,कुछ ऐसा ही दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक के लिए भी है भले ही वे अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन फिल्मों के जरिए उनकी एक्टिंग आज भी फैंस के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है।

इसी बीच एक्टर की आखिरी फिल्म Kaagaz 2 Official Trailer रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख सभी फैंस और सेलेब्स भी इमोशनल नजर आ रहे हैं,साथ ही मूवी को सिनेमाघरों में हिट करने की बाते कह रहे हैं।

Whatsapp Channel

1 मार्च को सिनेमाघरों में Kaagaz 2 फिल्म रिलीज होने जा रही है,जिसका डायरेक्शन वीके प्रकाश ने  किया है.

Kaagaz 2 movie starcast

फिल्म में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता व स्मृति कालरा अहम किरदार में दिखेंगे हैं.

फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही लोगों ने कमेंट में जमकर रिएक्शन दिया है. एक ने लिखा,अब तक का सबसे शानदार सतीश कौशिक जी का , यादगार व दुखद आखिरी अभिनय वाकई में शब्दो से कहीं परे है. दिल से उन्हें सलाम, हर कोई उनकी शानदार प्रस्तुति जरूर देखें..

एक अन्य ने लिखा, कॉन्सेप्ट हैवी है. ये मूवी थियेटर पर हिट होने का लेबल डिजर्व करती है .

अनिल कपूर ने भी Kaagaz 2 Trailer अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा है की, ये फिल्म बहुत खास है…मेरे दोस्त की अंतिम फिल्म… उसे अंतिम बार परफॉर्म करते देख मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं… ये सिर्फ एक मुद्दा नहीं, हर आदमी का ये एक इमोशंस हैं… kaagaz 2 trailer आ गया है.

गौरतलब है कि पिछले साल 9 मार्च को एक्टर सतीश कौशिक को होली सेलिब्रेशन के बाद दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया था.

Recent posts