Bigg Boss OTT 2 से सुर्खियों में आई Manisha Rani आजकल लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई हैं।इसी बीच बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ उनका एक रोमांटिक डांस किया,सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है…
Bigg Boss OTT 2 में Manisha Rani का चुलबुला अंदाज सभी को खूब भाया था. अब इन दिनों एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11खूब धूम मचा रही है।
शो में बॉलीवुड एक्टर Shahid Kapoor और Kriti Sanon “तेरी बातों में ऐसा उलझ जिया” फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे. इसी दौरान मनीषा रानी ने शाहिद कपूर के साथ डांस फ्लोर पर ताल में ताल मिलाए. स्टेज पर दोनों का जबरदस्त रोमांटिक डांस देखने को मिला।
शो से नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें Manisha Rani और एक्टर Shahid Kapoor रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में Shahid Kapoor पर Manisha Rani अपने चुतीले अंदाज का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं…
मनीषा वीडियो में कहती हैं कि, ” हमें डांस करना है, गाना बजाओ,.” बार-बार से नहीं मिलेंगे शाहिद कपूर! मनीषा की ऐसी बातें सुन मलाइका अरोड़ा और कृति सेनन की भी हंसी छूट पड़ती है।