GT vs KKR, Match Highlights: आईपीएल 2023 का 13वें मैच GT vs KKR ke बीच खेला गया,जो की फुल टू रोमांच के साथ दर्शकों के लिए खूब पैसा वसूल मैच रहा.
इस मैच में हार्दिक की जगह राशिद खान ने GT की कप्तानी की और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन रिंकू सिंह की पारी ने गुजरात टीम के जबड़े से जीत छीन ली, 7 विकेट के नुकसान पर KKR ने 207 रन बनाए.
स्टेडियम में दिखा रिंकू का जलवा(Rinku Singh Bhatting)
रिंकू सिंह KKR की जीत के लिए संकटमोचक बन कर सामने आए. पारी के आखिरी ओवर तक मैच गुजरात टाइटंस के मुट्ठी में था. लेकिन रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ पारी ने गुजरात टीम के उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
रिंकू ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए. रिंकू ने 21 गेंदों में 48 रनों की पारी से KKR को जीत दिलाई. साथ ही वेंकटेश अय्यर ने भी KKR के लिए उम्दा बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में 83 रन बनाए.
राशिद खान की हैट्रिक नही आई काम (Rashid Khan hattrick wickets ipl2023)
राशिद खान ने IPL 16वें सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम की लेकिन उनकी ये हैट्रिक भी बेकार हो गई. 17वें ओवर की पहली तीनों गेंदों पर उन्होंने ये कारनामा किया.
पहली गेंद में आंद्रे रसेल, दूसरे में सुनील नरेन तथा तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को चलता किया.