नोएडा के यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई है,ये हादसा आगरा से नोएडा की तरफ लौटने के दौरान हुआ,उनकी कावासाकी बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी,जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित हुई यूट्यूबर घायल हो गए.
ये घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे के आस पास यमुना एक्सप्रेस-वे प्वाइंट 46 (गांव श्यारौल के समीप) हुई, हादसा इतना खतरनाक था की यूट्यूबर की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक नंबर से पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस के द्वारा मृतक के परिवार से संपर्क किया,और शव को पोस्टमार्टम हेतु रेफर किया.
22 वर्षीय अगस्त्य चौहान पिता जितेंद्र चौहान एक यू-ट्यूबर और बाइक राइडर था। जो की देहरादून से दिल्ली यू-ट्यूबरों की एक मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि बैठक से पहले ही बाइकर अपने चार साथियों के साथ मिलकर राइडिंग के लिए निकले थे।
बुधवार की सुबह जब वे दिल्ली लौट रहे थे तो करीब 10 बजे टप्पल सीमा में प्वाइंट 46 पर उन्होंने अचानक अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया, डिवाइडर से टकरा कर उनका हेलमेट भी सिर से अलग हुआ, जिससे सिर सड़क पर टकराया और चेहरा बुरी तरह घायल हो गया.
हादसा इतना खतरनाक था की अगस्त्य की मौत हो गई। उनके साथी बाइकर्स उनसे आगे निकल चुके थे। बताया जा रहा है की उनकी कावासाकी बाइक की स्पीड 200 से ज्यादा थी।
बेटी को विदेश रवाना करने दिल्ली जा रहे थे पिता, रास्ते में मिली ये दुखद खबर
यूट्यूबर अगस्त्य के पिता जितेंद्र चौहान एक पहलवान हैं।उन्होंने पहलवानी में खूब प्रसिद्धि भी पाई और कई मेडल जीत भी जीते हैं। उन्होंने बताया कि जब वे बेटी को विदेश के लिए रवाना करने दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में बेटे के खोने की ये दुखद खबर मिली, अगस्त्य की मौत से उनके पर्वत समेत उनके सभी फैंस भी दुखी हैं.