अपनी फिल्मों के साथ-साथ अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) अक्सर अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।अब हालही में उन्होंने फिल्म में अपने अभिनय और किरदार को लेकर कुछ खुलासे किए हैं..
सिर्फ पैसे के लिए करते हैं काम
दिग्गज अभिनेता Prakash Raj ने कहा, ‘मैं कुछ बेवकूफी भरी फिल्में सिर्फ पैसे कमाने के लिए करता हूं। अक्सर लोग मुझसे ऐसा पूछते हैं कि आप इतने जोर से आखिर क्यों चिल्लाते हैं?तो मैं कहता हूं कि यदि मैं ओवरएक्टिंग कर सकता हूं तो एक्टिंग भी कर ही सकता हूं।
व्यावसायिक फिल्मों से मुझे कोई नफरत नहीं है, क्योंकि उनके लिए भी दर्शकगण हैं, निर्माता हैं और उन सभी में भी उतनी ही अधिक मेहनत लगती है। फिर, वहां उन्हें एक खलनायक के तौर पर मेरी जरूरत है।’
मुफ्त में फिल्में क्यों करते हैं अभिनेता Prakash raj
इस बात का भी एक्टर ने खुलासा किया कि वे कुछ फिल्में मुफ्त में आखिर किस वजह से करते हैं। एक्टर ने कहा, ‘मेरी बुद्धि जब मुझसे कहती है कि कुछ पैसे की मुझे जरूरत है तब मैं वही करूंगा।
कोई कोई ऐसा भी कहता है कि आप उस फिल्म को मुफ्त में क्यों कर रहे हैं? तब मैं कहता हूं कि मेरा भी भुगतान नजर आनी चाहिए या नहीं, इसका निर्णय मैं करूंगा। फिल्म मुफ्त में करने से इससे मुझे जो इनाम मिलता है, उसे आप नहीं देख सकते हैं। आप इसको सिर्फ पैसे से तौल रहे हैं ,पर मैं ऐसा नहीं करता हूं। हमेशा से मैंने अपनी शर्तों से ही जीवन जिया है।’
Prakash raj की आने वाली फिल्में
प्रकाश राज की कई फिल्में कतार में है जो की अगले साल नजर आयेंगे, इनमें महेश बाबू के साथ ‘गुंटूर कारम’ है, jr ntr और Janhvi Kapoor की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवरा में’, Pawan Kalyan और Emraan Hashmi की एक्शन थ्रिलर ‘ओजी’ और allu arjun की ‘Pushpa 2’ जैसी धाकड़ फिल्में शामिल हैं।