केद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने साफ शब्दों में कह दिया है कि, मैं जब तक मंत्री हूं भारत में बिना ड्राइवर वाली (Driverless) ऑटोनॉमस कारों को लॉन्च करने का परमिशन नहीं दूंगा।
केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने IIM नागपुर द्वारा आयोजित इवेंट ‘जीरो माइल’ कार्यक्रम के दौरान अपने बयान में कहा कि, ” मैं जब तक मंत्री हूं, भारत में driverless कारों को लॉन्च करने की परमिशन नहीं मिलेगी.”
नितिन गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान automobile engineering में हुए बदलावों पर अधिक जोर दिया, जैसे कारों में छह एयरबैग को शामिल करना, सड़कों में ब्लैक स्पॉट को कम करना और मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत जुर्माने में बढ़ोतरी करना इत्यादि, हर साल हम इसके लिए जागरूकता भी बढ़ाते हैं.
Whatsapp Channel |
भारत में ड्राइवरलेस कारें नहीं आएंगी
एक सवाल के जवाब में Nitin Gadkari ने कहा की, ”मैं कभी भी driverless cars को भारत में लॉन्च की अनुमति नहीं दूंगा क्योंकि ऐसा करने से बहुत से ड्राइवरों की नौकरियां चली जाएंगी और मैं ऐसा नहीं होने दे सकता””
साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि भारत में टेस्ला का वेलकम है, किंतु भारत में बिक्री हेतु चीन में मैन्युफैक्चरिंग करना स्वीकार्य नहीं है. उन्होनें आगे कहा कि, “हम भारत में टेस्ला को आने की परमिशन देंगे लेकिन वे चीन में बनाकर इसे भारत में नहीं बेच सकेंगे. ऐसा होना नामुमकिन है.”