SDM Jyoti Maurya विवाद पर अब उनके ससुर का बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने ज्योति मौर्य के बारे में कुछ बयान दिया है.
ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक मौर्य का विवाद अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है। सोशल मीडिया पर लोगो के इसपर तरह तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।
आलोक के पिता ने कहा कि उनकी बहू ज्योति ने जो निर्णय किया है वो गलत है। उसके दो बच्चे हैं कम से कम उनका सोचा होता। आलोक के गांव वालो का भी कहना है कि ज्योति को आलोक और उनके पिता ने ही यहां तक पहुंचाया है.
इनका साथ नही होता तो ज्योति अपना सपना पूरा नहीं कर पाती। आलोक के पिता ने कहा उनकी बहू ज्योति ने जब पीसीएस की परीक्षा में सफलता पाई थी तो उनका सीना गर्व से ही चौड़ा हो गया।
सोचा था कि बाकी बहुओं को भी पढ़ाना है,लेकिन ज्योति की हरकत पूरे अरमानों पर पानी ही फेर दिया। सोशल मीडिया पर शादी के जो कार्ड वायरल हुए हैं, उसपर उन्होंने कहा कि ज्योति के पिता जिस कार्ड की बात कर रहे हैं, वह कार्ड उन्होंने खुद ही छपवाया था.