नई दिल्ली। Prithvi Shaw IPL Auction Drama आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का सबसे भावुक और चर्चा में रहने वाला पल रहा। भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे, लेकिन शुरुआती दो राउंड में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। दो बार अनसोल्ड रहने के बाद शॉ निराश दिखे और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर “It’s OK” लिखते हुए टूटे दिल वाला इमोजी भी शेयर किया।
हालांकि, ऑक्शन के आखिर में कहानी ने ट्विस्ट लिया। तीसरी बार नाम पुकारे जाने पर दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में खरीद लिया। इसके बाद शॉ ने कुछ ही मिनटों में अपनी पुरानी स्टोरी डिलीट की और दिल्ली कैपिटल्स के वेलकम पोस्ट को रिशेयर कर खुशी जाहिर की।
तीसरी बार में पृथ्वी शॉ को मिला खरीदार
26 साल के पृथ्वी शॉ इस समय घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी इतिहास की दूसरी सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। मुंबई से महाराष्ट्र टीम में शिफ्ट होने के बाद शॉ को आईपीएल में खुद को साबित करने का नया मौका मिला है।
दिल्ली कैपिटल्स में यह उनकी वापसी है। वे 2018 से 2024 तक टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2018 आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली ने उन्हें 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।


सरफराज खान को CSK ने खरीदा
सरफराज खान को भी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में लंबा इंतजार करना पड़ा। मेन राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा।
दिलचस्प बात यह रही कि ऑक्शन से ठीक पहले सरफराज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 22 गेंदों पर 73 रन की तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा था।
IPL 2026 ऑक्शन में KKR ने बनाया रिकॉर्ड
पृथ्वी शॉ और सरफराज खान के अलावा IPL 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इतिहास रच दिया। KKR ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया।
इसके अलावा KKR ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी टीमों ने जमकर पैसा लुटाया।
कुल मिलाकर, आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन ड्रामे, इमोशन और रिकॉर्ड्स से भरपूर रहा, जिसमें Prithvi Shaw IPL Auction Drama सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा।
