अभिनेता संजय मिश्रा और महिमा चौधरी अपनी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए निर्माताओं ने इसका जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है। टीज़र पहले ही दर्शकों के बीच पसंदीदा बन चुका था, और अब ट्रेलर ने इंटरनेट पर नए रिकॉर्ड बनाते हुए लोगों का ध्यान खींच लिया है।
फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज ने किया है, जबकि एकांश बच्चन और हर्ष बच्चन इसके निर्माता हैं।
ट्रेलर को मिल रही जोरदार प्रतिक्रिया
करीब 2 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत दुर्लभ मिश्रा (संजय मिश्रा) से होती है, जो अपने बेटे की शादी कराने की चिंता में डूबे हैं। लेकिन कहानी अचानक ऐसा मोड़ लेती है कि लोग हंसी से लोटपोट हो जाएं—क्योंकि बेटा नहीं, बल्कि दुर्लभ खुद दूसरी शादी के लिए तैयार नज़र आने लगते हैं!
सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बेहद साकारात्मक हैं।
एक यूजर ने लिखा—“ट्रेलर जबरदस्त है, फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा!”
दूसरे ने कहा—“संजय मिश्रा की कॉमेडी, महिमा जी की एक्टिंग… ब्लॉकबस्टर वाइब्स।”
रिलीज डेट
संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की यह मनोरंजक फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
