बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पलगी के प्राथमिक शाला जावाखाड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दूसरी कक्षा के 7 वर्षीय छात्र के साथ शिक्षक द्वारा की गई कथित मारपीट से उसका चेहरा बुरी तरह सूज गया और आंख से खून तक आने लगा।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भोजन अवकाश समाप्त होने के बाद शिक्षक उदय यादव कक्षा में पहुंचे। उन्होंने छात्र भागीरथी यादव से पहाड़ा और गिनती सुनाने को कहा। गिनती में गलती होते ही शिक्षक ने गुस्से में उसके चेहरे पर लगातार थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। बच्चे के रोने और सिर झुकाने पर भी पिटाई नहीं रोकी गई।
परिजनों का गंभीर आरोप
पीड़ित छात्र के पिता धनंजय यादव का कहना है कि संबंधित शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं। आरोप है कि घटना के समय भी शिक्षक शराब के नशे में थे। घर पहुंचकर जब बच्चा रोते हुए पूरी बात बताई, तो परिजन तुरंत त्रिकुंडा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों ने शिक्षकीय अनुशासन पर सवाल उठाते हुए न्याय की मांग की है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
