राजस्थान के कोटा स्थित एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और राजश्री पान मसाला कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। यह नोटिस कोटा के भाजपा नेता और अधिवक्ता इंद्र मोहन हनी की शिकायत पर जारी हुआ था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सलमान ने जिस पान मसाला ब्रांड का प्रचार किया, उसका विज्ञापन भ्रामक है और उपभोक्ताओं को गुमराह करता है। इसी मामले में अब सलमान खान ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा है।
सलमान खान की ओर से पेश किए गए जवाब में कहा गया कि उन्होंने किसी भी पान मसाले का प्रचार नहीं किया, बल्कि केवल चांदी की परत चढ़ी इलायची का विज्ञापन किया था। शिकायत में दावा किया गया था कि यह विज्ञापन गुटखे जैसे उत्पादों को बढ़ावा देता है और इससे युवा वर्ग पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। इस शिकायत पर कोटा उपभोक्ता न्यायालय ने सलमान और कंपनी दोनों को नोटिस भेजकर विस्तृत जवाब मांगा था।
सलमान के वकील ने स्पष्ट किया कि अभिनेता ने न तो पहले कभी गुटखा या तंबाकू उत्पादों का समर्थन किया है और न ही भविष्य में ऐसे किसी उत्पाद का प्रचार करेंगे। उनका कहना है कि इलायची को पान मसाले या तंबाकू उत्पादों के समान मानना गलत है, क्योंकि सलमान केवल एक गैर-तंबाकू उत्पाद का हिस्सा बने थे। वहीं, शिकायतकर्ता ने सलमान द्वारा अदालत में दिए गए जवाब पर लगे हस्ताक्षरों की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठाए हैं। अब इस पूरे मामले में आगे की सुनवाई के दौरान निर्णय लिया जाएगा कि विज्ञापन वास्तव में भ्रामक था या नहीं।
