CGPSC 2024 Result Out: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में लड़कों ने शानदार बढ़त बनाई है। कुल 10 स्थानों में से 8 पर पुरुष अभ्यर्थियों ने जगह बनाई, जबकि महिला अभ्यर्थी सिर्फ 2 स्थानों पर रहीं।
पहले स्थान पर देवेश प्रसाद साहू, सताक्षी पांडेय छठे नंबर पर
आयोग द्वारा जारी समेकित मेरिट लिस्ट के अनुसार दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू को पूरे राज्य में प्रथम रैंक हासिल हुई है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों में सताक्षी पांडेय छठे स्थान पर और सृष्टि गुप्ता आठवें स्थान पर रहीं।
CGPSC 2024 Top 10 List (टॉपर लिस्ट)
1️⃣ देवेश प्रसाद साहू – प्रथम स्थान
2️⃣ स्वप्निल वर्मा – द्वितीय स्थान
3️⃣ यशवंत देवांगन – तृतीय स्थान
4️⃣ पोलेश्वर साहू – चौथा स्थान
5️⃣ पारस शर्मा – पाँचवाँ स्थान
6️⃣ सताक्षी पांडेय – छठा स्थान
7️⃣ अंकुश बनर्जी – सातवाँ स्थान
8️⃣ सृष्टि गुप्ता – आठवाँ स्थान
9️⃣ प्रशांत वर्मा – नौवाँ स्थान
🔟 सागर वर्मा – दसवाँ स्थान
इस लिस्ट में साफ दिखता है कि इस बार लड़कों ने प्रदर्शन के मामले में लड़कियों को पीछे छोड़ दिया।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों पर आयोग का महत्वपूर्ण निर्देश
आयोग ने स्पष्ट किया है कि
आरक्षित वर्ग के वे अभ्यर्थी जिनके मुख्य परीक्षा के प्रत्येक पेपर में 23% या उससे अधिक अंक हैं लेकिन 33% से कम हैं,
उन्हें केवल आरक्षित पदों के आबंटन के लिए चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
पद आबंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग अलग से चयन सूची (Selection List) जारी करेगा।
ऐसे देखें CGPSC Result 2024
पूर्ण मेरिट लिस्ट व अन्य दस्तावेज देखने के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ:
➡️ psc.cg.gov.in
