Raipur Telghani Naka body found
: रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलघानी नाका रेलवे ब्रिज के नीचे स्थित स्टेशन यार्ड की नाली के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने नाली के किनारे युवक को मृत अवस्था में देखा, जिसके बाद तुरंत गंज थाना पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक की पहचान शेखर ध्रुव के रूप में हुई
पुलिस ने पहुँचकर शव की पहचान शेखर ध्रुव, निवासी रामनगर कर्मा चौक, के रूप में की है। शुरुआती जांच में मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है, इसलिए इसे संदिग्ध मौत मानते हुए पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
नशे में लड़खड़ाकर गिरने की आशंका
गंज थाना पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक अनुमान है कि युवक संभवतः शराब के नशे में था और ब्रिज के पास गुजरते समय संतुलन बिगड़ने से नाली में गिर गया होगा।
चोट लगने, रात में ठंड और पानी में भीगने से मौत होने की संभावना भी जताई जा रही है।
