सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है।
वीडियो में सलमान दो मशहूर अभिनेत्रियों — तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) — के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान का डांस वीडियो फैंस के बीच छाया
सलमान द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो ‘Da-Bangg: The Tour Reloaded’ के रिहर्सल का BTS क्लिप है।
कूल और रिलैक्स्ड अवतार में भाईजान को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
वीडियो में सलमान, तमन्ना और जैकलीन के साथ कई अन्य परफॉर्मर्स भी स्टेज पर नजर आ रहे हैं।
कुछ फैंस को सलमान का एनर्जी से भरा डांस बेहद पसंद आया, तो कई यूजर्स उनकी स्टाइल और लुक पर फिदा हो गए हैं।
सलमान खान के स्टाइल ने जीते फैंस के दिल
वीडियो में सलमान खान बेहद कैज़ुअल और स्टाइलिश लुक में दिख रहे हैं।
रिहर्सल से सामने आए इस वीडियो में तीनों सितारों की कैमिस्ट्री और मस्ती भरा अंदाज़ फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
वर्कफ्रंट: ‘Battle of Galwan’ की शूटिंग में बिजी Salman Khan
फिल्मों की बात करें तो सलमान इस समय अपनी बड़ी एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘Battle of Galwan’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यह फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है और इसका निर्देशन अपूर्वा लखिया (Apoorva Lakhia) कर रहे हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट में सलमान के साथ ये कलाकार दिखाई देंगे—
चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh)
अभिलाष चौधरी (Abhilash Chaudhary)
अंकुर भाटिया (Ankur Bhatia)
इस फिल्म में सलमान कर्नल बी. संतोष बाबू (Colonel B. Santosh Babu) की भूमिका निभा रहे हैं, जो इसे और खास बनाता है।
