बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सरकारी अनुशासन को ताक पर रखने का मामला सामने आया है। यहां कृषि उपज मंडी के सचिव संजीव वाहिले पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रमोशन की खुशी में सरकारी दफ्तर के भीतर ही मुर्गा पार्टी का आयोजन कराया।
घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे जिले में प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
कार्यालय समय में हुई दावत की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, मामला गंजपारा स्थित कृषि उपज मंडी कार्यालय का है। बुधवार को प्रमोशन मिलने की खुशी में मंडी सचिव ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ दफ्तर में ही भोज का आयोजन किया।
सुबह से ही कार्यालय के खुले परिसर में गैस सिलेंडर और बर्तन रखकर खाना बनाया जा रहा था, जिसमें मुर्गा (चिकन) का विशेष पकवान शामिल था।
कई कर्मचारियों ने इस दावत में हिस्सा भी लिया। सूत्रों के अनुसार, पूरे आयोजन की तैयारी सचिव के निर्देश पर की गई थी।
वीडियो सामने आने के बाद शुरू हुई चर्चा
इस पूरे आयोजन का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों में नाराजगी फैल गई।
स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाया कि जब जनता काम के लिए दफ्तर पहुंचती है, तो अधिकारी उपलब्ध नहीं रहते, लेकिन पार्टी के वक्त पूरा स्टाफ मौजूद रहता है।
लोगों ने इसे सरकारी सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन बताते हुए प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है।
सचिव ने दी सफाई, कर्मचारियों ने टाला जवाब
जब मीडिया ने मंडी सचिव संजीव वाहिले से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा —
“मैं मीटिंग में गया था, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कार्यालय में क्या हुआ।”
वहीं कर्मचारियों ने आयोजन की पुष्टि तो की, लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते रहे।
जांच की मांग और प्रशासन की चुप्पी
फिलहाल, जिला प्रशासन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
लेकिन सरकारी दफ्तर में प्रमोशन पार्टी का वीडियो वायरल होने से बालोद में चर्चा तेज हो गई है।
लोगों का कहना है कि सरकारी परिसरों में निजी आयोजन करना स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है, और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
