Dharmendra death rumors: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर सोमवार से सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर चल रहा था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है। इस झूठी खबर ने फैंस को परेशान कर दिया। लेकिन अब उनकी बेटी और अभिनेत्री एशा देओल (Esha Deol) ने इन सभी खबरों को पूरी तरह गलत बताया है।
एशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा –
“मीडिया बहुत जल्दी में है और फेक न्यूज फैलाने में तेज चल रही है। मेरे पिता का अब भी इलाज चल रहा है। कृपया हमारे परिवार को कुछ समय और प्राइवेसी दें। जो लोग पापा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, उन सभी को दिल से धन्यवाद।”

इस पोस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि धर्मेंद्र की मौत की खबर सिर्फ एक अफवाह थी। अभिनेता इस समय मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाजरत हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एशा देओल, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं। वह अपने पिता के बेहद करीब हैं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में एशा ने अपने जन्मदिन पर पापा धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी के साथ एक खास फोटो शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
