रायपुर: सूदखोरी के कई मामलों में आरोपी वीरेंद्र तोमर (Virendra Tomar) की 24 घंटे की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। पुलिस आज (10 नवंबर) उसे फिर से अदालत में पेश करेगी। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि इस बार रेगुलर कोर्ट में आरोपी की एक हफ्ते की रिमांड मांगी जाएगी ताकि उससे आगे पूछताछ की जा सके।
ग्वालियर से गिरफ्तारी के बाद रायपुर में जुलूस
पुलिस ने बीते रविवार को वीरेंद्र तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद रायपुर लाकर शहर में उसका जुलूस निकाला गया। आरोपी पर सूदखोरी, मारपीट और धोखाधड़ी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
एसएसपी का बयान
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा,
“रविवार को रेगुलर कोर्ट बंद थी, इसलिए हमें सिर्फ एक दिन का रिमांड मिला। आज कोर्ट में आरोपी को पेश कर एक सप्ताह की पुलिस रिमांड मांगी जाएगी।”
वीरेंद्र तोमर पर दर्ज पुराने मामले:
2006: कारोबारी पर चाकू से हमला (आजाद चौक थाना)
2010: व्यापारी से मारपीट (गुढ़ियारी)
2013: हत्या का मामला दर्ज
2016: मारपीट का केस
2017: महिला को धमकाने का आरोप
2019: धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के केस (पुरानी बस्ती और हलवाई लाइन क्षेत्र)
रोहित तोमर पर दर्ज मामले:
2015: महिला ने अप्राकृतिक कृत्य की रिपोर्ट दर्ज कराई
2016-2019: कई बार मारपीट, धमकी, सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के मामले दर्ज
