रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। सड्डू सेक्टर-04 में रहने वाले एक डॉक्टर के घर में चोर घुस गया। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चोरी करने की फिराक में था, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने चोर को पकड़ लिया और उसे खंभे से बांध दिया। सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पूछताछ में चोर ने अपना नाम रौनक मिश्रा, निवासी बिहार बताया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
