बिलासपुर। जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्री में एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में फार्मेसी की छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतका की पहचान यामिनी कोशले, निवासी लोहरसी सोन के रूप में हुई है। वह डी. फार्मेसी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और सान्दीपनि कॉलेज, पेंड्री में पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि यामिनी ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
