Prithvi Shaw and Musheer Khan Fight: रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले खेले जा रहे एक अभ्यास मैच में भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शानदार 181 रनों की पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा. लेकिन आउट होने के बाद उनका गुस्सा कुछ इस कदर फूटा कि मैदान पर ही मुशीर खान (Musheer Khan) से बहस हो गई. अंपायरों को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा, और इस झड़प का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शॉ की तूफानी पारी ने मचाया धमाल
यह मुकाबला महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेला गया था. शॉ महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे थे और उन्होंने 219 गेंदों पर 181 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी के दौरान चौकों-छक्कों की बरसात हुई. उन्होंने 140 गेंदों में शतक पूरा किया और उसके बाद आक्रामक अंदाज में रन बरसाने लगे. जब वो दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी मुशीर खान की गेंद पर कैच आउट हो गए — और यहीं से मैदान का माहौल अचानक बदल गया।
आउट होते ही भड़के शॉ, मुशीर से हुई झड़प
आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ काफी गुस्से में नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके और मुशीर खान के बीच कुछ तीखे शब्दों का आदान-प्रदान हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि शॉ ने गुस्से में बल्ला उठाते हुए उनकी ओर कदम बढ़ाए. अंपायर और बाकी खिलाड़ी तुरंत बीच में आए और दोनों को अलग किया. थोड़ी देर के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ, लेकिन यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आने के बाद फैन्स ने पृथ्वी शॉ की पारी की तो तारीफ की, लेकिन उनके गुस्से को लेकर नाराजगी भी जताई. कई यूजर्स ने लिखा कि एक अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान से ऐसी हरकत की उम्मीद नहीं थी. कुछ ने यह भी कहा कि ऐसे व्यवहार से उनके करियर पर असर पड़ सकता है।
टीम इंडिया में वापसी पर असर?
पृथ्वी शॉ पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं. इस घटना ने उनके लिए टीम इंडिया में वापसी की राह को और कठिन बना दिया है. हालांकि, उनकी बैटिंग फॉर्म देखकर फैन्स को अब भी उम्मीद है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे — लेकिन शॉ को मैदान के बाहर और अंदर अपने व्यवहार पर भी ध्यान देना होगा।
