पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ विवादो में फंसती हुई नजर आ रही है, NCPCR (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क को लेटर लिख विरोध जताया है.
आयोग की ओर से चैनल के शिकायत अधिकारी शाइस्ता नकवी को एक लेटर लिखकर भेजा गया है।जिसमे डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ के एक एपिसोड पर आपत्ति जताते हुए उसे हटाने की मांग की गई है।
शो के वायरल वीडियो में दिख रहा है की, जज मंच पर बच्चे से उसके माता-पिता को लेकर कुछ ‘अश्लील’ तरह के सवाल पूछ रहे हैं.
NCPCR ने लेटर में कहा है कि, ‘डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 से जुड़ा एक वीडियो आयोग को मिला है, जिसमें यह नजर आ रहा है कि शो के जजेस छोटे बच्चे से उसके माता-पिता के बारे में कुछ अश्लील सवाल कर रहे थे।’ आयोग ने ये भी कहा कि ऐसे सवाल बच्चे से पूछे जाने वाले जैसे नहीं थे।बच्चो के नजरिए से ये सवाल गलत था।
आयोग ने 7 दिन में मांगा जवाब
आयोग ने आगे लेटर में लिखा है कि, आपसे ये अनुरोध है कि यह वीडियो हटाएं और बच्चों के डांस शो में इस तरह के गलत सवाल क्यों पूछे गए, इसका क्लैरिफिकेशन आयोग को भेजें ।
साथ ही यह भी अनुरोध है कि ऐसे भद्दे तरह कंटेंट अपने चैनल पर स्ट्रीम न होने दें।’ आयोग ने अपने इस लेटर का जवाब 7 दिन के अंदर मांगा है।