रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन पदों पर भर्ती के लिए आज लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चलेगी। प्रदेशभर में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें केवल रायपुर में ही 28 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां लगभग 10,700 अभ्यर्थी शामिल होकर प्रतियोगिता देंगे।
परीक्षा का विवरण
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक संवर्ग के कुल 5967 पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर 2023 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहले फिजिकल टेस्ट का आयोजन हो चुका है, और अब पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
माइनस मार्किंग नहीं होगी।
सामान्य ज्ञान (राष्ट्रीय) से 20 प्रश्न।
सामान्य ज्ञान (छत्तीसगढ़) से 30 प्रश्न।
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र सहित परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना अनिवार्य होगा।
परीक्षा केंद्र का गेट 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा।
प्रवेश पत्र एवं परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देश व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।
भर्ती का विस्तार
यह भर्ती प्रदेश के 6 पुलिस रेंज के 33 जिलों, रेलवे पुलिस, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी, पीटीएस माना, राजनांदगांव, मैनपाट और एमटी पुल पुलिस मुख्यालय के लिए है।
इस अवसर पर हजारों अभ्यर्थी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में योगदान देने का सपना साकार करेंगे।
