Modi Putin meeting:चीन के तियानजिन में चल रहे SCO (शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन) समिट में सोमवार को बड़ा दिलचस्प नजारा देखने को मिला।
सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ नजर आए और आपस में अनौपचारिक बातचीत भी करते दिखे।
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस समिट में काफी अलग-थलग नजर आए। एक मौके पर जब मोदी और पुतिन बातचीत करते हुए हॉल से गुजर रहे थे, तो शहबाज शरीफ कोने में खड़े बस टकटकी लगाए देखते रह गए।
मोदी-पुतिन की बातचीत, अलग-थलग दिखे शहबाज शरीफ
SCO समिट में जब मोदी और पुतिन के बीच बातचीत हो रही थी, उस वक्त पाक पीएम शहबाज शरीफ अकेले खड़े दिखाई दिए। न तो कोई उनसे बातचीत कर रहा था और न ही उन्हें खास तवज्जो दी गई।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखता है कि शरीफ बस भारत और रूस के नेताओं को देख रहे हैं।
शी जिनपिंग का बयान: “SCO देशों की अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर”
समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वैश्विक राजनीति में “धौंस और दबाव” की प्रवृत्ति की आलोचना की। उन्होंने बताया कि SCO सदस्य देशों की संयुक्त अर्थव्यवस्था लगभग 30 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है।
साथ ही, उन्होंने कहा कि चीन ने अब तक SCO देशों में 84 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
“सभी सदस्य देश दोस्त और साझेदार” – शी जिनपिंग
अपने भाषण में जिनपिंग ने कहा कि SCO सदस्य देश आपसी मतभेदों का सम्मान करते हुए आगे बढ़ें।
उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि जल्द से जल्द SCO डेवलपमेंट बैंक की स्थापना हो और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एक नया केंद्र बनाया जाए।
चीन करेगा 100 नए प्रोजेक्ट
जिनपिंग ने घोषणा की कि चीन SCO सदस्य देशों के जरूरतमंद क्षेत्रों में 100 छोटे-छोटे प्रोजेक्ट शुरू करेगा, जिससे वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधर सके।
साथ ही, उन्होंने बहुपक्षवाद और संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका पर भी जोर दिया।
