बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे और पंजाबी क्वीन सोनम बाजवा जल्द ही पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में बनी है, जिसका निर्देशन मिलाप मिलन जवेरी ने किया है।
पहला पोस्टर हुआ रिलीज
फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें हर्षवर्धन और सोनम की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। पोस्टर देखकर फैंस उनकी जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इस साल दिवाली पर यानी 21 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का टीजर कल यानी 22 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
रोमांटिक थ्रिलर होगी फिल्म
अंशुल गर्ग और दिनेश जैन द्वारा निर्मित यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें प्यार, जुनून, नफरत और दीवानगी का अनोखा मेल देखने को मिलेगा।
