बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में हैं। इस बार दिल्ली में एक शख्स उनके गुस्से का शिकार हो गया।
दरअसल, चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन के बाद विपक्ष के नेता कांस्टीट्यूशन क्लब पहुंचे थे। इसी दौरान जया बच्चन किसी से बातचीत कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति बिना अनुमति के उनके पास आकर सेल्फी लेने लगा।
धक्का देकर पीछे किया
जया बच्चन ने जैसे ही उस व्यक्ति को सेल्फी लेते देखा, उन्होंने तुरंत धक्का देकर उसे पीछे किया और तेज आवाज में कहा – “क्या है ये, आप क्या कर रहे हैं?”
इस दौरान जया बच्चन के साथ शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और RJD सांसद मीसा भारती मौजूद थीं।
प्रियंका ने जया को अंदर ले जाया, जबकि मीसा ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन का गुस्सा साफ नजर आता है।
