बलौदाबाजार। भाटापारा शहर में एक शादीशुदा महिला का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका भारती दुबे और उसके पति दीपक दुबे के बीच दूसरी महिला से अफेयर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
मामला पहले शहर थाने और बलौदाबाजार के परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। परिजनों का कहना है कि पति को कई बार समझाया गया, फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, जिससे भारती मानसिक रूप से काफी परेशान थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाटापारा शहर थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या है या कुछ और।
