पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में डोमिसाइल नीति लागू होगी। यानी, स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
TRE-4 से लागू होगी नई डोमिसाइल नीति
नीतीश कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि:
“शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को नियमों में संशोधन का निर्देश दिया गया है। यह नियम TRE-4 से लागू होगा।”
TRE-4 का आयोजन वर्ष 2025 में और
TRE-5 का आयोजन 2026 में होगा।
TRE-5 से पहले STET परीक्षा करवाई जाएगी।
विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश का मास्टरस्ट्रोक
बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इससे पहले नीतीश कुमार लगातार लोकलुभावन फैसले ले रहे हैं:
नीतीश सरकार के हाल के बड़े ऐलान:
पत्रकार पेंशन: ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 प्रति माह
पत्रकार आश्रितों को ₹10,000 प्रति माह
125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना
1 करोड़ नौकरी देने का वादा
आशा, ममता और रसोइयों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी
