बालोद। जिले के कुसुमटोला माध्यमिक स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक आक्रोशित हो उठे। सभी ने मिलकर स्कूल में ताला जड़ दिया और मुख्य गेट के सामने बैठकर शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर नारेबाजी की।
इस स्कूल में कुल 51 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। पहले यहां 3 शिक्षक पदस्थ थे, लेकिन प्रधानपाठक की पदोन्नति के बाद अब केवल दो शिक्षक ही कार्यरत हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिसको लेकर बच्चों और पालकों ने विरोध जताया।
प्रदर्शन के प्रमुख बिंदु:
गेट पर ताला लगाकर विरोध जताया गया
बारिश के बीच बच्चे और पालक धरने पर बैठे
नारेबाजी कर शिक्षक नियुक्ति की मांग की
तहसीलदार ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाया
हालांकि, तहसीलदार के समझाने के बाद गेट तो खोल दिया गया, लेकिन बच्चों ने स्कूल में प्रवेश नहीं किया। शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी स्कूल के अंदर मौजूद रहे, वहीं बच्चे और पालक स्कूल के बाहर लगातार प्रदर्शन करते रहे।
