अहमदाबाद, 12 जून 2025: एयर इंडिया के विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में हादसे से पहले दोनों पायलटों के बीच हुई बातचीत का खुलासा हुआ है, जिसे कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से निकाला गया है।
पायलटों के बीच ईंधन को लेकर आखिरी बातचीत
रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही विमान के दोनों इंजन अचानक बंद हो गए थे। इस पर एक पायलट ने दूसरे से पूछा –
“तुमने कटऑफ क्यों किया?”
दूसरे पायलट ने जवाब दिया –
“मैंने कुछ नहीं किया।”
हालांकि, रिपोर्ट में नहीं बताया गया है कि कौन-सी आवाज किस पायलट की थी।
दोनों पायलट उड़ान के लिए फिट थे
जांच में सामने आया कि दोनों पायलटों को उड़ान से पहले पर्याप्त आराम मिला था और उन्होंने अल्कोहल टेस्ट भी पास किया था। दोनों मुंबई के रहने वाले थे और एक दिन पहले ही अहमदाबाद पहुंचे थे।
दोनों पायलटों की प्रोफाइल
कैप्टन सुमित सभरवाल:
मुंबई के पवई निवासी, जिनके पास 8,000 से ज्यादा घंटे का फ्लाइंग अनुभव था। 1994 से पायलट थे और ट्रेनिंग भी देते थे।
क्लाइव कुंदर:
मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके पास 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव था ।
हादसे के समय क्या हुआ?
रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने दोपहर 1:38:42 पर टेक-ऑफ किया और 180 नॉट्स की स्पीड तक पहुंचा। तभी इंजन-1 और इंजन-2 के फ्यूल कंट्रोल स्विच एक सेकंड के अंतर में बंद हो गए।
पायलटों ने इंजन दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की – इंजन-1 कुछ हद तक शुरू हुआ, लेकिन इंजन-2 चालू नहीं हो सका।
कितना बड़ा था हादसा?
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, जब वह बीजे मेडिकल कॉलेज से टकरा गई। इस हादसे में:
275 लोगों की मौत हुई,
जिसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स शामिल थे।
30 अन्य लोग मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल और आसपास के इलाकों में मारे गए।
केवल एक यात्री जिंदा बच सका।
जांच अब भी जारी है
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की यह प्रारंभिक रिपोर्ट है। पूरी जांच अभी जारी है, जिससे हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
