भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का आगाज़ 20 जून से होने जा रहा है। पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी।
इस सीरीज में एक खास बात ये है कि शुभमन गिल पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं इंग्लैंड की कप्तानी की कमान एक बार फिर बेन स्टोक्स संभालेंगे।
दोनों टीमें संतुलित नजर आ रही हैं और पहले टेस्ट में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
अब तक भारत-इंग्लैंड टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 136
भारत की जीत: 35
इंग्लैंड की जीत: 51
ड्रॉ मुकाबले: 50
इंग्लैंड में प्रदर्शन:
मैच खेले: 67
भारत जीता: 9
इंग्लैंड जीता: 36
ड्रॉ: 22
भारत की संभावित प्लेइंग XI – पहला टेस्ट
भारतीय टीम में इस बार कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है, क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं।
संभावित एकादश:
यशस्वी जायसवाल
केएल राहुल
साई सुदर्शन
शुभमन गिल (कप्तान)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान)
करुण नायर
रविंद्र जडेजा
शार्दुल ठाकुर / नितीश रेड्डी
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की प्लेइंग XI – पहला टेस्ट
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स की वापसी हुई है।
प्लेइंग XI:
जैक क्रॉली
बेन डकेट
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रुक
बेन स्टोक्स (कप्तान)
जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)
क्रिस वोक्स
ब्रायडन कार्स
जोश टंग
शोएब बशीर
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें
भारत की ओर से:
यशस्वी जायसवाल – पिछले 10 टेस्ट में 770 रन (औसत: 40.53)
ऋषभ पंत – पिछले 10 टेस्ट में 677 रन
जसप्रीत बुमराह – 9 टेस्ट में 46 विकेट
इंग्लैंड की ओर से:
जो रूट – पिछले 10 टेस्ट में 979 रन (औसत: 61.19)
हैरी ब्रुक – 10 टेस्ट में 961 रन
शोएब बशीर – 10 मैच में 32 विकेट
ब्रायडन कार्स – पिछले 5 मैच में 27 विकेट
Dream11 के लिए सुझावित खिलाड़ी
बल्लेबाज: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, जो रूट
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, शोएब बशीर, कार्स
