भिलाई (छत्तीसगढ़): शहर के सेक्टर-1 स्थित मुर्गा चौक के पास 27 मई की रात को एक लकड़बग्घा (हाइना) दिखाई दिया। यह नजारा रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है, जब पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा था। एक व्यक्ति ने इस जंगली जानवर को सड़क पर घूमते देखा और उसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लकड़बग्घा सड़क किनारे कुछ देर घूमता है और फिर झाड़ियों की ओर चला जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में ऐसा जानवर दिखा हो। पहले भी लकड़बग्घे की मौजूदगी की खबरें आ चुकी हैं, लेकिन इस बार घटना कैमरे में कैद हो गई है।
जंगली जानवर के दिखने से लोग डरे
शहर में जंगली जानवर की मौजूदगी से लोग चिंतित हैं। कई लोगों ने वन विभाग को इसकी जिम्मेदारी ठहराते हुए कहा कि विभाग की लापरवाही से जानवर शहर में घुस रहे हैं। लोग अब अपने बच्चों को रात में बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं और व्हाट्सएप ग्रुपों में सुरक्षा अलर्ट शेयर किए जा रहे हैं।
वन विभाग की प्रतिक्रिया
वन विभाग को इस घटना की जानकारी मिल गई है और अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं। विभाग का कहना है कि लकड़बग्घा जंगल से भटककर भोजन की तलाश में आया हो सकता है। फिलहाल इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
शहरीकरण बना जंगली जानवरों की परेशानी का कारण
पर्यावरणविदों का मानना है कि शहरीकरण और जंगलों की कटाई की वजह से जंगली जानवरों का प्राकृतिक आवास खत्म हो रहा है। इसी कारण अब जानवर इंसानी बस्तियों की ओर आने लगे हैं।
