रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम 4 बजे राजधानी नवा रायपुर के सेक्टर-24 स्थित आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में एक अहम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ के 300 नवनियुक्त छात्रावास अधीक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण भी आज
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं पर आधारित नवनिर्मित जनजातीय संग्रहालय का भी लोकार्पण करेंगे।
जेईई मेंस चयनित विद्यार्थियों का होगा सम्मान
मुख्यमंत्री प्रयास आवासीय विद्यालय के 122 विद्यार्थियों, जिन्होंने जेईई मेंस में चयन प्राप्त किया है, को भी इस अवसर पर सम्मानित करेंगे।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में होंगे:
डॉ. रमन सिंह – विधानसभा अध्यक्ष
तोखन साहू – केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री
अरुण साव और विजय शर्मा – उपमुख्यमंत्री
रामविचार नेताम – कार्यक्रम के अध्यक्ष और आदिम जाति कल्याण मंत्री